लखनऊ में तेलीबाग के गांधी नगर स्थित नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज में मंगलवार को क्रिसमस डे मनाया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर आए थे। बच्चों ने मेरी क्रिसमस गानों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रों ने ‘जिंगल बेल्स’ पर नृत्य किया और जब सांता क्लॉज ने मंच पर प्रवेश किया तब दर्शकों ने ताली बजाते स्वागत किया। दूसरी तरफ़ क्रिसमस कैरल सॉन्ग, ‘जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे’ और ‘वी विश यू अ मैरी क्रिसमस एंड ए हैप्पी न्यू ईयर’ गीत के साथ गानों का मधुर गीत गाकर समा बांध दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंक अनुज सिंह, प्रिंसिपल अर्चना सिंह ने बच्चों को केक और गिफ्ट दिए।
Post Views: 2