लखनऊ के गुड़बा इलाके में गुरूवार दोपहर हुंडई कार शोरूम के जीएम ने फांसी लगाकर जान दे दी। जीएम ने घटना से पहले पड़ोसी को मैसेज भेजा था। मैसेज देख पड़ोसी ने जीएम की पत्नी को सूचना दी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने गुडंबा थाने में शोरूम के मालिक व अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। गुड़बा के कंचन नगर निवासी विजय सिंह बिष्ट (38) सीतापुर खैराबाद में बीआर हुंडई शो-रूम में जीएम थे। गुरूवार दोपहर उनकी पत्नी सरिता मुथुट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस गई थी। बेटा विद्युत घर में था जबकि बेटी वंशिका स्कूल गई थी। दोपहर करीब तीन बजे विजय ने पड़ोस में रहने वाले पप्पू के मोबाइल पर आत्महत्या करने का मैसेज भेज दिया। आत्महत्या का मैसेज देखकर पप्पू परेशान हो गए। इसके बाद विजय की पत्नी सरिता को कॉल करके बताया। कुछ ही देर में सरिता घर पहुंच गई। विजय के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाया लेकिन नहीं खुला। इसके बाद लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर विजय फंदे से लटकते मिले। आनन फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने शव मोर्चरी भिजवा दिया है। पत्नी ने शोरूम के मालिक व कर्मियों के खिलाफ की शिकायत पत्नी सरिता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि शोरूम में उनसे गलत काम करने का दबाव बनाया जाता है, नहीं करने पर फर्जी मुकदमें जेल भिजवाने की धमकी देते। नौकरी छोड़ने के लिए कहा तो गबन के आरोप लगाने की धमकी देते। सरिता ने शो-रूम मालिक सुरेश अग्रवाल और सुमित अग्रवाल व दो अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर गुडंबा का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।