लखनऊ में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा 9 से 17 नवंबर तक गोमती रिवरफ्रंट पार्क में पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बैठक किया,जिसमें जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, एनबीटी इंडिया के निदेशक युवराज मलिक , आरटीओ, नगर निगम, एलडीए के अधिकारि शामिल हुए। समीक्षा बैठक में पुस्तक मेला को सफल बनाने के लिए हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पुस्तक मेले के उद्घाटन के दिन से लेकर अंतिम दिन तक सुचारू आवागमन , सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिए । पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा । उत्सव की तैयारियों को समय से पूरा करने के साथ आम जनता की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। “पुस्तक प्रेमियों को मिलेगी हर तरह की सुविधा” मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों की विशेष व्यवस्था की जा रही है। सिटी ट्रांसपोर्ट ने बसों के लिए गोमती पुस्तक महोत्सव के गोमती रिवरफ्रंट पार्क को भी जोड़ा है, और क्षेत्र के आसपास यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले छात्रों और अन्य लोगों के लिए पीने का पानी , मोबाइल टॉयलेट समेत तमाम सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महोत्सव के दौरान स्वच्छता और चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए खोया-पाया केंद्र और एक शिकायत केंद्र भी बनाया जाएगा। “प्रसिद्व लेखक होंगे शामिल” पुस्तक महोत्सव में बच्चों के लिए रचनात्मक लेखन, कविता, कहानी पाठ और साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्रों का आयोजन होगा। बाल फिल्म समारोह में देश —विदेश की अवॉर्ड प्राप्त फिल्में दिखाई जाएँगी। आनंद नीलकंठन, फुन्सोक लद्दाखी, हिमांशु बाजपेयी, मनोज राजन त्रिपाठी, गीता रामानुजन, राजीव गुप्ता, अनिंद्यो रॉय, सिमरन शर्मा, प्रीति पाल जैसे प्रसिद्ध लेखक साहित्यिक सत्रों में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करेंगे । महोत्सव में इंदिरा नाइक, चिन्मयी त्रिपाठी, युग्म बैंड जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।