Drishyamindia

लखनऊ में BBAU गेट का ताला तोड़ा, हंगामा:कैंपस में धक्का-मुक्की; ABVP का जोरदार प्रदर्शन, कहा- जातिवाद बर्दाश्त नहीं

Advertisement

लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में सोमवार को छात्र संगठन ABVP से जुड़े स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। कार्यकर्ता विश्वविद्यालय एंट्री गेट नंबर 1 को फांद कर कैंपस में प्रवेश कर गए। हंगामे और नारेबाजी के बीच गेट में बंद ताला भी टूटा मिला। इसके बाद कैंपस में प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का अन्य छात्र संगठनों से जुड़े स्टूडेंट्स से तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन की तीन तस्वीरें… ABVP ने जातिगत टिप्पणी का किया विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे ABVP के सदस्यों का कहना था कि शुक्रवार को कैंपस में जातिगत टिप्पणी कर स्टूडेंट्स के बीच गैप पैदा की गई। ABVP के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा कि कैंपस में जातिगत विभेद बिल्कुल बर्दाश्त नही होगा। जिन अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब के नाम पर बने विश्वविद्यालय में जातिगत नारे लगाकर बाबा साहब का अपमान किया गया है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई की अध्यक्ष अमरप्रीत कौर ने कहा कि कैंपस में जातिवाद की बिल्कुल भी जगह नहीं है अगर ऐसा ही चलता रहा तो इससे विश्वविद्यालय का माहौल खराब होगा, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए रोक लगाना ही होगा। NSUI, SFI और BAPSA के विरोध में प्रदर्शन दरअसल, बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय कैंपस में NSUI, SFI और BAPSA से जुड़े छात्र संगठनों ने गृहमंत्री का प्रदर्शन पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। इन स्टूडेंट्स का आरोप था कि गृहमंत्री ने संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस घटना के बाद से ही छात्र संगठन ABVP से जुड़े स्टूडेंट्स में गहरा आक्रोश था। सोमवार को इन स्टूडेंट्स ने कैंपस खुलने के बाद घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। प्रॉक्टर से शिकायत इस दौरान गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता का आरोप है। छात्रों की संख्या देखकर सिक्योरिटी में लगे जवान पीछे हट गए। स्टूडेंट्स ने मौका पाकर गेट का ताला तोड़ दिया। कैंपस में प्रवेश के बाद जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि दूसरे छात्र संगठनों के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। अन्य छात्र संगठन सदस्यों ने इसकी प्रॉक्टर से शिकायत की है। सिक्योरिटी एजेंसी का फेलियर BBAU के प्रॉक्टर प्रो.एमपी सिंह ने बताया कि दोपहर बाद 12:30 बजे के करीब 70 से 80 की संख्या में ABVP छात्र संगठन से जुड़े सदस्यों ने गेट फांदकर कैंपस में एंट्री की है। ABVP से जुड़े स्टूडेंट्स को इस बात का आक्रोश था कि कैंपस में गृहमंत्री का पुतला फूंका गया। उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में स्टूडेंट्स कुलपति को ज्ञापन देना चाहते थे। कुलपति की गैर-मौजूदगी में उन्होंने मुझे ज्ञापन दिया है। ये पूरी तरह से सिक्योरिटी का फेलियर है। ऐसे में सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ABVP ने जातिगत टिप्पणी का विरोध किया ABVP सदस्यों का कहना है कि शुक्रवार को कैंपस में जातिगत टिप्पणी कर स्टूडेंट्स के बीच दरार डालने की कोशिश की गई। ABVP के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी ने कहा- कैंपस में जातिगत विभेद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। जिन अराजक तत्वों ने विश्वविद्यालय में जातिगत नारे लगाकर बाबा साहब का अपमान किया है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमरप्रीत कौर ने कहा- कैंपस में जातिवाद की बिल्कुल भी जगह नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इससे विश्वविद्यालय का माहौल खराब होगा। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए रोक लगाना ही होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े