लखनऊ में अलीगंज इलाके की एक युवती से सीआईएसएफ में तैनात सिपाही ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। उसके कैसरबाग स्थित अलग-अलग होटल में मिलने को बुलाया।
जहां जहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब आरोपी की शिकायत उसके घर पर करने गई तो उसके परिजनों ने धमकी देते हुए भगा दिया।
पीड़िता की शिकायत पर कैसरबाग थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। होटल में बुलाकर किया शारीरिक शोषण
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से वाराणसी निवासी CISF सिपाही चंद्रभान आर्य से दोस्ती हुई थी।
उसने शादी का झांसा देकर मिलने के बहाने उसने 5 अगस्त को कैसरबाग स्थित होटल बुलाया। जहां मेरे साथ रेप किया। विरोध पर जल्द शादी का वादा किया।
उसके बाद 25 अगस्त, 9 नवंबर और 10 नवंबर को कैसरबाग में ही स्थित दो अलग-अलग होटल में बुलाकर शारीरिक शोषण किया।
शादी का दबाव बनाने पर बातचीत बंद कर दी। 12 नवंबर को उसके घर वाराणसी गई तो पिता मुंशीराम आर्या ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। वहीं चंद्रभान ने अपने दोनों मोबाइल नंबर ऑफ कर लिए। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।