Drishyamindia

लखनऊ में PNB का गृह एवं सौर ऊर्जा एक्सपो कल:20 से अधिक नामी बिल्डर और 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट शामिल होंगे

Advertisement

लखनऊ में बहुप्रतीक्षित गृह एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर एक्सपो 2025 का आयोजन सात फरवरी यानी शुक्रवार को किया जा रहा है। यह एक्सपो विभूतिखंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सर्किल ऑफिस में आयोजित है। यहां लोग सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक घर और सौर ऊर्जा संयंत्र खरीदने की जानकारी ले सकते हैं। घर और सौर ऊर्जा सिस्टम खरीदने वालों के लिए अवसर
इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य घर और सौर ऊर्जा संयंत्र खरीदने के इच्छुक लोगों को एक मंच प्रदान करना है। यहां वे बैंकिंग, रियल एस्टेट और सौर ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों से सीधी जानकारी ले सकेंगे। एक्सपो में 20 से अधिक नामी बिल्डर और 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट शामिल होंगे। इनमें 2500 से अधिक खाली यूनिट्स की पेशकश की जाएगी। PNB लखनऊ के सर्किल प्रमुख राजकुमार सिंह ने बताया कि यह एक्सपो उन लोगों के लिए शानदार अवसर होगा जो अपने सपनों का घर खरीदने के लिए नए फाइनेंसिंग विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। एक्सपो के साथ मनोरंजन भी
यह एक्सपो सिर्फ प्रॉपर्टी और सौर ऊर्जा तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें मनोरंजन के भी खास इंतजाम होंगे। विवेक मिश्रा ने बताया कि आयोजन खरीदारों और विक्रेताओं के बीच संवाद को सुगम बनाने के साथ-साथ एक इंटरएक्टिव और फ्रेंडली माहौल भी प्रदान करेगा। खास आकर्षण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े