Drishyamindia

लखनऊ में VIP रोड की जाम:हिन्दूवादी संगठनों ने कहा-नाबालिग को भगा ले जाने वाले दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो

Advertisement

लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग छात्रा को दूसरे दिन पुलिस ने बरामद कर लिया। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने छात्रा को भगा ले जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पकडी के पुल के पास VIP रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने पर परिजनों ने रोड जाम खुलवा दिया। कोचिंग से वापस नहीं लौटी छात्रा कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा थानाक्षेत्र में ही स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी। प्रतिदिन की तरह बुधवार को छात्रा घर से कोचिंग पढ़ने गई थी। कोचिंग पढ़कर जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी देर तक खोजने के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चल सका तो छात्रा के परिजनों ने कृष्णानगर थाने में छात्रा के कोचिंग से घर ने लौटने की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में युवक के साथ जाती दिखी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद छात्रा एक युवक के साथ जाती दिखाई दी। पुलिस ने छात्रा का पता लगाते हुए उसे ढूढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हिन्दूवादी संगठन सदस्यों ने किया प्रदर्शन जब हिन्दूवादी संगठनों को पता चला कि छात्रा को दूसरे मजहब का युवक भगा ले गया था तो सभी आक्रोशित हो गए। युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी के पुल के पास वीआईपी रोड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया मामला सामने आया था तुरंत सीसीटीवी के आधार से युवक का पता लगाकर आज लड़की को बरामद कर लिया है। आगे की आवश्यक विधि कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े