लखनऊ श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय युवा ‘प्रतिभा संगम अभिमुख’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के बाद ‘देहि शिवा वर मोहै’ प्रार्थना के साथ हुआ। प्राचार्या डॉ. सुरभि गर्ग ने मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा, यह संस्थान बच्चियों की शिक्षा के लिए आदर्श है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, मन लगाकर पढ़ाई करें और हर चुनौती का सामना करें। सफलता निश्चित है। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्राओं ने रखे अपने विचार
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाद-विवाद प्रतियोगिता था। नानक सभागार में हुई इस प्रतियोगिता का विषय था, क्या आप मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हैं? छात्राओं ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपने प्रभावशाली विचार रखे। कार्यक्रम में इन प्रतियोगिता को शामिल किया गया
कॉलेज में पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, रंगोली, मेहंदी, स्ट्रीट प्ले और फैशन शो जैसी रोचक गतिविधियां भी आयोजित हुईं। निर्णायक मंडल में डॉ. रश्मि चौधरी, डॉ. किरण लता डंगवाल और प्रो. विभावरी सिंह ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में इन लोगों का खास योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या डॉ. सुरभि गर्ग सहयोग रहा। वही, कार्यक्रम में संयोजिका डॉ. रंजीत कौर थी । सह-संयोजिका डॉ. अंबिका यादव, डॉ. प्रियंका पांडेय के साथ डॉ. शिवानी शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन उपासना स्वरूप और जिज्ञासा शर्मा ने किया।