Drishyamindia

लखनऊ रेंज के आईजी बनेंगे एडीजी, डीपीसी आज:पांच जिलों के कप्तान भी बन जाएंगे डीआईजी, पहली जनवरी से मिलेगा प्रमोशन

Advertisement

आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए गुरुवार को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक होगी। यह बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकभवन में मुख्यसचिव कार्यालय में सुबह 11 बजे होगी। डीपीसी में मुख्य सचिव के अलावा डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज शामिल रहेंगे। इस बैठक में 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के आईपीएस अफसरों के प्रमोशन किए जाएंगे। वैसे तो 1995 बैच के अफसर अब एडीजी से डीजी रैंक के प्रमोशन के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन डीजी रैंक में वैकेंसी न होने की वजह से इस बैच के अफसरों का फिलहाल प्रमोशन नहीं होगा। जिन अफसरों का प्रमोशन होगा उसमें 2000 बैच के आईपीएस लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय एडीजी बन जाएंगे। गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और यूपी एटीएस के चीफ नीलाब्जा चौधरी भी आईजी से एडीजी हो जाएंगे। 2007 बैच के तीन अफसरों को मिलेगा प्रोफार्मा प्रमोशन 2007 बैच में फिलहाल 12 अधिकारी हैं जाे डीआईजी से आईजी बनेंगे। इसमें तीन अधिकारी ऐसे हैं जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। इसमें आईबी में तैनात नितिन तिवारी, केंद्रीय गृह मंत्रालय में डीआईजी दीपिका तिवारी और ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी में तैनात प्रतिभा अम्बेडकर का नाम शामिल है। इन तीनों अफसरों को राज्य सरकार प्रोफार्मा प्रमोशन देगी। बाकी सभी 9 अफसर डीआईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक, डीआईजी कानपुर रेंज जोगेंद्र कुमार, डीआईजी मुख्यालय रवि शंकर छवि, डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार, डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ भारती सिंह, कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, डीआईजी मिर्जापुर रेंज राकेश प्रताप सिंह, डीआईजी महिला एं बाल सुरक्षा संगठ योगेश कुमार सिंह और डीआईजी अभियोजन गीता सिंह को प्रमोशन मिलेगा। एसएसपी से डीआईजी के लिए 27 नामों पर होगा विचार एसएसपी से डीआईजी बनने के लिए 27 अफसर एलिजिबिल हैं। यह सभी अफसर 2011 बैच के हैं जो एसएसपी से डीआईजी बनेंगे। इस बैच में केवल मोहम्मद इमरान ऐसे अफसर हैं जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रोन्नति दी जाएगी। बाकी सभी अफसरों के नाम प्रमोशन की सूची में शामिल हैं। इसमें से कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनके लिफाफे बंद रह सकते हैं। इस सूची में पांच जिलों के पुलिस कप्तान भी हैं जो एसएसपी से डीआईजी हो जाएंगे। इसमें मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर के एसएसपी राजेश एस , फर्रुखाबाद के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी और झांसी की एसएसपी सुधा सिंह को डीआईजी के पद पर प्रामोशन मिल जाएगा। 2012 बैच के 15 अफसरों को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेड 2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। इसमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, सुजाता सिंह, प्रतापगोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीणा, सलमान ताज पाटिल और राजकरन नय्यर। 2021 बैच के अफसर को मिलेगा सीनियर टाइम स्केल 2021 बैच के अफसर अब एएसपी से एसपी की रैंक में शामिल हो जाएंगे। इस बैच में कुल 20 अफसर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े