लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट गृह मंत्री अमित शाह के बयान का विरोध किया। विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के सामने बड़ी संख्या में छात्र नेता इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन ले गई। स्टूडेंट बोले- नहीं सहेंगे बाबा साहब का अपमान
छात्रों का कहना है कि वह शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रदर्शन नहीं करने दे रही है। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस छात्रों को ईको गार्डन में प्रदर्शन करने की बात कह रही है। पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
प्रदर्शन कर रहा है स्टूडेंट के मौके पर पुलिस से नौकरी हुई स्टूडेंट ने आरोप लगाया कि संसद में सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। सड़कों पर पुलिस लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। बस में बैठाकर ईको गार्डन भेजा
कुछ देर बाद पुलिस ने जबरन प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बस में बैठाया और फिर ईको गार्डन की तरफ ले गए। इस दौरान छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। यह खबर भी पढ़ें…
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन:गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर फाड़ा; बोले- देश से माफी मांगें गृह मंत्री लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित अटल चौक पर गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। गुरुवार को हजरतगंज चौराहे पर अचानक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। हाथ में अमित शाह का पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे। राज्यसभा सदन में गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि सदन में दिया गया बयान पूरी तरीके से दलित विरोधी है। बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से जो अधिकार दिए हैं, संपूर्ण भारत उनका सम्मान करता है। देश के गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…