लखनऊ विश्वविद्यालय में 7 फरवरी को रायसीना हैकाथॉन का आयोजन होगा। मुंबई से बाहर पहली बार होने वाले इस हैकाथॉन की थीम ‘एक नया दशक, एक नई आवाज’ है। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और भारत सरकार का विदेश मंत्रालय कार्यक्रम के आयोजक हैं। राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉ.अमित कुशवाहा ने बताया कि अब तक रायसीना हैकाथॉन में 500 से अधिक रिसर्चर ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कई दिग्गज एक्सपर्ट भी शामिल होंगे। वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका पर अपने विचार रखेंगे। बेस्ट डायलॉग दिल्ली के मंच पर होंगे पेश डॉ.अमित कुशवाहा ने बताया कि रायसीना हैकाथॉन से प्राप्त सबसे प्रभावशाली विचारों को 17 से 19 मार्च को नई दिल्ली में होने वाले रायसीना डायलॉग 2025 में प्रस्तुत किया जाएगा। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस आयोजन में चार हजार से अधिक सरकारी, उद्योग जगत, नीति-निर्माता और वैश्विक विचारक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन विषयों पर होगी चर्चा कई जिलों के छात्र लेंगे हिस्सा इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध 28 कॉलेजों के अलावा सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर समेत प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेंगे। ये है आयोजन का शेड्यूल रायसीना डायलॉग वैश्विक व्यवस्था पर चर्चा और परिचर्चा के लिए विश्व का एक प्रमुख मंच है। जिसे ORF और विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाता है। 7 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में संपन्न होगा।