लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 10.30 बजे विवान(28) अपनी मोटरसाइकिल से भाई को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था। रास्ते में गोसाईगंज कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। ड्राइवर मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस का कहना है कि परिवार द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। एसआई मो. आसिफ ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post Views: 2