Drishyamindia

लखीमपुर में आज दिखा हल्का कोहरा:ठंडी हवाएं मौसम को बना रही सर्द

Advertisement

लखीमपुर खीरी मे आज फिर सुबह हल्की कोहरे की चादर दिखाई पड़ी l साथ ही धीरे धीरे चल रही ठंडी हवाएं मौसम को सर्द बना रही है l जबकि कल बुधवार को सुबह से ही चमक दार धूप निकली थी और मौसम खुशनुमा था। पिछले सप्ताह में लगभग तीन दिनों से सुबह के समय लगातार घने कोहरे से जूझना पड़ता था l सोमवार सुबह घने कोहरे दोपहर तक लोगों को कोहरे की जद में समेट रखा l तो वहीं मंगलवार सुबह भी लगभग 10:00 बजे तक धूप निकलने के साथ ही कोहरा छाया देखा गया था। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप खिली दिखी। हालांकि तापमान में आंशिक गिरावट और ठंडी हवा चलने के कारण हल्की गलन बरकरार रही। बुधवार सुबह फिर से हल्की कोहरे की चादर के साथ ठंडी हवाएं मौसम का मिजाज सर्द कर रही है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े