Drishyamindia

लखीमपुर में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण:नगर निकाय उपचुनाव में होना है मतदान, डीएम-एडीएम ने लिया जायजा

Advertisement

नगर पालिका परिषद पलियाकला के अध्यक्ष पद के उपनिर्वाचन को लेकर धर्म सभा इंटर कॉलेज में मतदान कार्मिकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी (डीएम) दुर्गा शक्ति नागपाल और अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशिक्षण कार्यशाला में मतदान कर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया की बारीकियां समझाईं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए मतदान दिवस पर कर्मियों के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। डीएम ने कर्मियों से सीधे संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए और उनके प्रशिक्षण के प्रति गंभीरता को परखा। प्रशिक्षण के दौरान डीएम बनीं मार्गदर्शक
डीएम ने मतदान कर्मियों को आश्वासन दिया कि चुनाव के दिन उनकी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा। ठहरने, भोजन, पेयजल और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कर्मियों को निश्चिंत होकर अपनी भूमिका निभाने को कहा। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों की भागीदारी
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. मनीष चंद्रा, प्रवक्ता धर्म सभा इंटर कॉलेज बृजेश वर्मा और आईटीआई के अनुदेशक भारत भूषण मिश्रा ने संयुक्त रूप से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कर्मियों को ईवीएम संचालन, वोटिंग प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता से जुड़े पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। शांति और निष्पक्षता पर जोर
डीएम ने सभी कर्मियों को निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने दायित्व निभाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि उनकी भूमिका लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने में अहम है। प्रशिक्षण के दौरान, कर्मियों को यह भी बताया गया कि किसी आपात स्थिति में किस प्रकार कार्रवाई करनी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े