ललितपुर के देवगढ़ मार्ग पर स्थित मोहल्ला जुगपुरा के निकट रविवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। उसके बाद पैदल जा रहे युवक को कुचलते हुए एक झोपड़ी में जा घुसी। इस दुर्घटना में पैदल युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल हुए बाइक चालक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार सवार लोग मौके से भाग निकला। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर के जुगपुरा में रविवार की शाम को जाखलौन की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने सड़क पर पैदल जा रहे युवक को कुचलते हुए एक झोपड़ी में जा घुसी। इस दुर्घटना में पैदल जा रही मोहल्ला जुगपुरा निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र ऊदल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं थाना जाखलौन के ग्राम कुमरौला निवासी बाइक चालक दिनेश पुत्र नंदराम विश्वकर्मा (24) घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं कार चालक मौके से भाग निकला। परिजनों ने बताया कि सोनू दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी तीन पुत्रियां है। वह शाम को घर आ रहा था। तभी रास्ते में कार ने कुचल दिया। इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया है।