ललितपुर में 12 घंटे के अंदर एक घर सहित दुकान में आग लगने से हजारों का सामना जल कर राख हो गया। आग लगने से जहां एक गरीब का घर गृहस्थी का सामान जल गया। वहीं दूसरी ओर एक दुकान में आग लगने से हजारों का सामना जलकर खाक हो गया। कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम बैरवारा निवासी 15 वर्षीय उजाला पुत्री झल्लू बासुदेव सोमवार की शाम को घर अकेली थी। इसी दौरान उजाला खपरैल मकान में गैस चूल्हे पर खाना बनाने लगी। तभी अचानक खाना बनाते समय घर में आग लग गई। उजाला ने किसी प्रकार कमरे से निकल कर अन्य परिजनों व गांववालों को सूचना दी। जब तक लोग आग बुझाते, तब तक कमरे में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। परिजनों ने बताया कि उजाला घर पर अकेली थी। माता-पिता मजदूरी के लिए गए हुए थे। वहीं दूसरी ओर कोतवाली सदर क्षेत्र के बस स्टैंड में सोमवार की सुबह सुबह एक नाश्ते की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें देख लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग को बुझाया। आग लगने से दुकान में रखा लगभग 80 हजार का सामान जल कर खाक हो गया।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2024/12/videocapture20241216-214943_1734366085-2p604J-300x300.png)