ललितपुर में सड़क हादसे में 60 वर्षीय हलवाई की मौत हो गई। शनिवार की रात करीब 9 बजे कैलागुवां चौराहे के पास एनएच 44 पर यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान मोहल्ला चौबयाना निवासी विश्वनाथ कुशवाहा उर्फ विस्सू के रूप में हुई है। विश्वनाथ लूना बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ को डायल 112 की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों के मुताबिक विश्वनाथ हलवाई का काम करते थे। हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि विश्वनाथ उस समय हाईवे पर किस काम से जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 1