समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल गुरुवार को ललितपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एक गार्डन में आयोजित पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि देश की खुशहाली व संविधान की रक्षा के लिए पीडीए का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी धोखेबाजों की पार्टी है। पीडीए पंचायत को संबोधित करने से पहले सपाइयों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। पिसनारी बाग स्थित एक गार्डन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित पीडीए पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि सपा की सरकार में हर वर्ग को सुविधाएं दी गईं। भाजपा सरकार ने उन भी सुविधाओं को बंद कर दिया है। देश की खुशहाली व संविधान की रक्षा के लिए पीडीए का मजबूत होना बहुत जरूरी है। पीडीए शोषित, वंचित व प्रताड़ित लोगों की रक्षा करेगा। पीडीए की मजबूती से हर वर्ग सुरक्षित रहेंगे। कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं को न तो नौकरी मिल पाई और न वृद्धों को पेंशन, समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव ने युवाओं को लैपटॉप और समाजवादी पेंशन योजना लागू की थी। भाजपा सरकार में सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है। काम के नाम पर यह सरकार शून्य साबित हुई है। वहीं पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव आर एस कुशवाहा ने कहा कि पिछड़ों एवं दलितों का शोषण हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनडीए को हराने के लिए पीडीए को बनाने का काम किया है। जिसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक एवं अगड़ी जाति के लोग जिन्हें सम्मान नहीं मिला सब को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। वहीं प्रदेश सचिव समरथ पाल ने कहा कि रोटी, रोजगार और मकान की जगह भाजपा ने गरीब जनता को सिर्फ जुमले दिए, अब पीडीए अपने अधिकारों के लिए वोट की चोट करने को तैयार हैं। इस मौके अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश सचिव मेघनाद खंगार, नगराध्यक्ष अंशुल जैन अभि खजुरिया, जिला उपाध्यक्ष अनवर खान, जिला कोषाध्यक्ष रोहित राठौर, प्रदीप साहू, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष परवेज पठान, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी, शत्रुघन यादव, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, मीडिया प्रभारी राम मूर्ति तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
