Drishyamindia

ललितपुर में प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा शुरु:7 केंद्रों पर 2880 अभ्यर्थी होगें शामिल, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

Advertisement

ललितपुर में आज प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में 2880 अभ्यर्थी भाग लेंगे। प्रशासन ने इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है, और रास्तों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कुल 7 केंद्रों पर होगी परीक्षा पीसीएस परीक्षा के लिए जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर पर 480, नेहरू महाविद्यालय ब्लॉक-ए पर 384, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज पर 384, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पर 384, श्रीवर्णी जैन इंटर कॉलेज पर 384, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर पर 480, और नेहरू महाविद्यालय ब्लॉक-बी पर 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। इसके लिए सात सेक्टर और सात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। साथ ही, केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक की भी तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर गहन व्यवस्था की गई है ताकि परीक्षा बिना किसी परेशानी के आयोजित हो सके। परीक्षा के समय और प्रक्रिया परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे की है। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था। गेट पौने 9 बजे बंद कर दिए गए। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 1 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। 1:45 बजे प्रवेश बंद हो जाएगा। अभ्यर्थियों की सुरक्षा और निगरानी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की गहनता से तलाशी ली जाएगी। इसके बाद ही उन्हें केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े