ललितपुर में रविवार को प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) की परीक्षा सात केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 2880 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से पहली पाली में 1205 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 1675 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में 1203 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1677 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। देखें 3 तस्वीरें… पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई, जिसमें अभ्यर्थियों को 8:45 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की सघन चैंकिंग की गई। हाथ में बंधा कलावा, गले में पहने चेन व अंगूठी तक उतरवाए गए। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक चली। परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई, जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर, नेहरू महाविद्यालय ब्लॉक-ए, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, श्रीवर्णी जैन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर और नेहरू महाविद्यालय ब्लॉक-बी शामिल थे।