Drishyamindia

लापता युवक का शव रेलवे-ट्रैक किनारे पुलिया के नीचे मिला:साइकिल और मोबाइल गायब, परिवारीजनों ने जताई लूट के बाद हत्या की आशंका

Advertisement

सचेंडी थानाक्षेत्र में चार दिन पहले तार फैक्ट्री से काम करके निकले लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पुलिया के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। इलाके के लोगों की सूचना पर सचेंडी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। युवक की साइकिल और मोबाइल गायब मिला। परिवार के लोग गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो लावारिश शव की शिनाख्त की। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो पता चली मौत की जानकारी अंबेडकरनगर के भीरी गोसाई का पुरवा निवासी रामसुभवन का बेटा बृजेश कुमार (21) पनकी में किराए का कमरा लेकर रहता था। इसके साथ ही पास स्थित एक तार फैक्ट्री में पिछले तीन महीने से काम कर रहा था। उसके चाचा मोहनलाल ने बताया कि उसकी ढाई साल पहले मनीषा से शादी हुई थी। लेकिन दीपावाली में पत्नी की मौत हो गई थी। उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी है। चाचा के अनुसार तीन फरवरी को वह फैक्ट्री में काम करके साइकिल से निकला था। लेकिन वह दूसरे दिन फैक्ट्री नहीं लौटा। उनके अनुसार इसके बाद वह लोग उसे पिछले चार दिन से आसपास तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। उनके अनुसार गुरुवार शाम पनकी थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने उन्हें वाट्सएप पर फोटो दिखाई। इस पर उन लोगों ने शव की पहचान कर ली। चाचा के अनुसार उसका शव कमरे के पास रेलवे ट्रैक के नीचे पुलिया के पास पड़ा मिला है। शरीर पर कुछ जगह खरोंच के निशान हैं। आरोप है, कि उसकी साइकिल और फोन भी गायब है। परिवार के लोगों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह विष्ट के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े