Drishyamindia

लावारिस हाल में मिली एक दिन की नवजात:चाइल्ड हेल्थ की टीम ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Advertisement

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क चौकी क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव मे लावारिस हाल मे एक दिन की नवजात शिशु (बालिका) मिलने से हडकंप मच गया है। किसी ने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दे दी। सूचना मिलते ही तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के टीम मौके पर पहुंच गयी। नवजात शिशु को अपने अभिरक्षा मे लेते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया हैl जहां डॉक्टरों ने नवजात शिशु को देखते ही समान्य स्थिति बताया। दरअसल जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली कि चुर्क क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक दिन की नवजात बच्ची पड़ी है। तत्काल ही टीम मौके पर पहुंच गई। बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। टीम द्वारा बताया गया कि नवजात शिशु के स्वस्थ होने के उपरांत बाल कल्याण समिति के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम द्वारा मौके पर उपस्थित सभी लोगों को बताया कि यदि इस प्रकार की कहीं भी घटना होती है तो तत्काल सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित किया जा सकता है। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव, ओआर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह, चाईल्ड हेल्पलाइन से केसवर्कर बजरंग सिंह सहित पुलिस टीम रही मौजूद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े