लखनऊ कैंटोनमेंट के कस्तूरबा गांधी पार्क में रविवार को वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने पारिवारिक कार्यक्रम उमंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे छावनी परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य परिवार को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर संयुक्त परिवार की विचारधारा को प्रबल करना था। कार्यक्रम के संयोजक व संगठन के कोषाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित ने बताया कि आयोजन में विभिन्न खेलों के माध्यम से महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में उत्साह भरा गया । इस मौके पर संगठन के संस्थापक सदस्य विजय त्रिपाठी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद व भाजपा मंडल चार की पूर्व अध्यक्षा डॉ० रंजीता शर्मा, संगठन के संरक्षक जेपी बाजपेयी, कोमल द्विवेदी, संस्थापक सदस्य एमपी दीक्षित समेत संगठन के तमाम लोग मौजूद रहे।