बलरामपुर| प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल थीम पर समाज कल्याण विभाग व ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में खुशी वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल बलरामपुर की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रबंधन ने नाश्ता भोजन का इंतजाम किया था। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष भानु दीक्षित, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक चंद्रमा यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी हारिस अब्दुल्ला, अजीत सिंह, दीनानाथ यादव, बिहारी पाल, संस्था संचालक प्रभाकर द्विवेदी, धुरंधर तिवारी, जिला अस्पताल बलरामपुर की टीम व वृद्धाश्रम के कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Views: 3