Drishyamindia

वाराणसी-अयोध्या रूट पर रीमॉडलिंग के चलते आठ ट्रेनें निरस्त:NR ने 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक मेगा ब्लॉक लेकर 15 ट्रेनों का बदला रूट, यात्री होंगे परेशान

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ से पहले रेलवे ने वाराणसी-अयोध्या रूट को बेहतर बनाने की कवायद तेज कर दी है। रेलवे नए साल के पहले सप्ताह में सभी रूट पर बड़ी संख्या में ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड दोहरीकरण, विस्तारीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन समेत निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ा दी है। अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को पटरी पर लाने के लिए कई रेल गाड़ियां कुछ दिन इस रूट पर नहीं चलेगी। रेलवे ने मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, री-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण का टाइम टेबल जारी किया है। इसके चलते गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण तक कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया है। पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह शेड्यूल चेक करने के बाद ही बुकिंग करें। इन ट्रेनों का निरस्तीकरण शेड्यूल जारी इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन/शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े