Drishyamindia

वाराणसी का दीन दयाल अस्पताल बनेगा मेडिकल कालेज:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया एलान, दमानी ग्रुप बनाएगा 430 बेड का मेडिकल कालेज

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदेश में मजबूत कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय को मेडकल कालेज का तोहफा मिला है। डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को एनेक्सी भवन, लखनऊ में इस बात की घोषणा की। अब जिला चिकित्सालय में अस्पताल के साथ ही साथ एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी और 430 बेड का अस्पताल भी होगा। इसके लिए सरकार का दमानी ग्रुप से करार हुआ है। जो इसे तीन ब्लॉक में पूरा करेगा। बनेगा हाईक्लास मेडिकल कालेज
लखनऊ के एनक्सी भवन में हुई बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा- मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसका दोहारा फायदा है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है। ऐसे में वाराणसी में भी अब मेडिकल कालेज खोलने की कवायद शुरू की जा रही है। 430 बेड का मेडिकल कालेज, इस कंपनी से हुआ करार
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया – वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल को हाईक्लास करते हुए वहां 430 बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी। पैरामेडिकल कोर्स भी चालू किए जाएंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।मेडिकल कॉलेज के तीन ब्लॉक के निर्माण में दमानी ग्रुप सहयोग करेगा। इसके लिए गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ करार किया गया। एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, एकेडमिक एवं हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। समय पर निर्माण कार्य हो पूरा
डिप्टी सीएम ने कहा कि तय समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कराए जाए यह सुनिश्चित किया जाएगा। एमबीबीएस की पढ़ाई समय सीमा पर शुरू कराई जाएगी। कॉलेज निर्माण आदि की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए डॉ. आरबी कमल को नोडल प्रिंसिपल नियुक्त किया है। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह एवं दमानी ग्रुप के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े