वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय में आज चुनावी माहौल है और अधिवक्ताओं के चैंबर पर गहमागहमी है। बनारस बार एसोसिएशन के वकील आज अपना अध्यक्ष और महामंत्री चुनेंगे। चुनाव में आज चुनाव में 5367 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3457 आजीवन सदस्य हैं और 1910 साधारण सदस्य हैं। बनारस बार चुनाव में अध्यक्ष समेत सात पदों पर 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। एल्डर्स कमेटी ने मतदाता सूची जारी होने के बाद चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। सकुशल चुनाव कराने के लिए 77 सहायक चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी है। बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें कचहरी परिसर में मतपत्र प्राप्त करने के लिए 17 टेबल बनाए गए हैं। इनमें साधारण सदस्यों के लिए छह और आजीवन सदस्यों के लिए 11 टेबल होंगे। 1-6 तक साधारण और 7 से 17 तक आजीवन सदस्यों के लिए आरक्षित किया है। सभागार में 65 बूथ बनाये गए हैं, इन वोटों की मतगणना 22 को होगी। बनारस बार चुनाव में 7 पदों पर 31 प्रत्याशियों की लोकप्रियता का फैसला 5367 मतदाता करेंगे। प्रबंध समिति सदस्य (15 वर्ष से ऊपर) के 6 पदों पर 6 और प्रबंध समिति सदस्य (15 वर्ष से कम व 7 वर्ष से अधिक) 6 पदों पर 6 प्रत्याशी ही अंतिम सूची में होने से इनके चयन की घोषणा तय है। इसी तरह आय-व्यय निरीक्षक पद पर भी एक ही नामांकन के कारण इनका भी निर्विरोध चुना जाना तय है। एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य धर्मेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि मतदान सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। मतदाताओं को लाल बिल्डिंग से प्रवेश दिया जाएगा। कागजातों की जांच के बाद मतपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद वोटर एसोसिएशन के सभागार में प्रवेश कर सकेंगे। सहायक चुनाव अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बता दें कि बनारस बार का चुनाव 20 दिसंबर को होगा और 22 दिसंबर को मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद ने बताया कि मतदान के समय मतपत्र का फोटो लेना मना है। फोटो लेते पकड़े जाने पर मतपत्र निरस्त कर दिया जाएगा। मतदाता को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की ओर से जारी सीओपी कार्ड या प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। बाहरी व्यक्तियों का परिसर में चुनाव प्रचार प्रसार करने पर रोक है। बाहरी व्यक्ति को ऐसा किए जानें पर उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। प्रत्याशी या उनके समर्थक मतदाता के एंट्री द्वार के पास कटआउट लेकर खड़े नहीं होंगे और न ही प्रचार कार्ड बांटेंगे।