Drishyamindia

वाराणसी ताज-होटल को पर्यटक ने लगाया 2.04 लाख का चूना:उड़ीसा के युवक ने 4 दिन रुककर नहीं भरा बिल; कमरे में सामान छोड़कर फरार, फोन स्विचऑफ

Advertisement

वाराणसी के प्रतिष्ठित होटल ताज गंगेज को उड़ीसा के पर्यटक ने 2.04 लाख का चूना लगा दिया। युवक ने होटल में आलीशान स्वीट बुक कराया था होटल में चार दिन रहकर मौज मस्ती की फिर चेकआउट के नाम पर दिन बढ़ाता रहा। चौथे दिन शहर घूमने के नाम पर निकला लेकिन फिर देर रात धोखाधड़ी करके युवक फरार हो गया। ताज होटल के मैनेजर ने कई बार फोन करके संपर्क किया लेकिन आरोपी ने पैसे जमा करने को लेकर कोई बात नहीं कही। थक हार कर मैनेजर ने कैंट थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शहर के आलीशान होटल ताज गंगेज में 14 नवंबर को उड़ीसा के निवासी सार्थक संजय पुत्र संजय दास ने लग्जरी रूम बुक कराया और चार दिन उसमें ठहरे। होटल को आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में दिया और फिर लंच-डिनर से लेकर होटल की सभी सुविधाओं का आनंद लिया। 16 तारीख को होटल स्टाफ ने जब बात की तो बताया कि 18 की शाम तक चेकआउट करेंगे। स्टाफ ने 18 को 11 बजे तक चेक आउट करने की शर्त रखी तो नाराजगी दिखाते हुए 3 बजे का समय दिया, इसके साथ ही अगले दिन को बिल में ना जोड़ने की बात कही। हालांकि होटल स्टाफ से तल्खी के बाद सार्थक संजय ने कैब मंगाई और बाहर घूमने की बात कहकर चला गया। तीन बजे तक नहीं लौटा तो होटल स्टाफ ने फोन करना शुरू किया। काउंटर पर लिखाए गए संजय के दोनों नंबर बंद आने लगे तो कुछ देर तक फिर इतंजार किया गया। पांच बजे तक नहीं आने पर होटल स्टाफ ने फ्रंट आफिस मैनेजर और जीएम को इसकी जानकारी दी। एक दिन इंतजार के बाद मैनेजमेंट को इसकी सूचना देकर उसके कमरे का ताला खोला गया, जिसमें कुछ कपड़े मिले। फ्रंट आफिस मैनेजर रिखी मुखर्जी ने तहरीर देकर आरोपी पर्यटक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही पुलिस को उसके आने-जाने के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य दस्तावेज मुहैया कराए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े