वाराणसी में आज क्रिसमस के मौके पर शहर की प्रमुख सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ेंगी। चर्च जाने वाले मार्ग पर ज्यादा दबाव रहेगा, वहीं वर्षांत पर आज से बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। भीड़ की संभावनाओं के बीच यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कैंटोंमेंट चर्च और गोदौलिया स्थित गिरजाघर पर ज्यादा भीड़ होने को लेकर सतर्कता बरती गई है। एडीसीपी ट्रैफिक ने क्रिसमस अवसर पर सुबह 10 बजे से रात तक रूट पर डायवर्जन और वाहन संचालन पर रोक लगाई है। सर्किल कैंट क्षेत्र में आन्ध्रापुल से नदेसर होकर जाने वाले बडे वाहन एवं प्राइवेट एवं सरकारी बसों इण्डिया होटल चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को सीधे चौकाघाट के तरफ डायवर्ड किया जाएगा। जहां से बाएं मुडकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे। इसके अलावा इण्डिया होटल चौराहा से लेकर के शारदा मोटर ट्रेनिगं स्कूल तिराहे तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इस जोन में वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी वाहन इण्डिा होटल चौराहे से शारदा मोटर ट्रेनिगं स्कूल तिराहे की तरफ न तो जायेगा और नही कोई भी वाहन आयेगा। दोनों स्थानों पर पर्याप्त यातायात पुलिस एवं बैरियर लगाकर रोक ड्यूटी लगायी जायेगी। मिंट हाउस तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को इण्डिया होटल तिराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा। वाहनों के लिए पार्किंग भी तय की गई है। डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान पर वाहन खड़े होंगे। वहीं सेंट मेरी स्कूल के सामने, छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड, बडी कटिगं मेमोरियल ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग निर्धारित की गई है। यहां चर्च तक पैदल ही जाना होगा। गोदौलिया क्षेत्र में रूट रहेंगे नो व्हीकल जोन दशाश्वमेध सर्किल क्षेत्र में क्रिसमस पर बेनिया बाग तिराहे से रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। गुरूबाग से रामापुरा की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। सोनारपुरा से गौदोलिया की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। रेवड़ी तालाब से खाड़ी कुंआ की तरफ चार पहिया व तीन पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। इस क्षेत्र में पार्किंग के लिए बेनिया बाग पार्किंग, मजदा पार्किंग, गौदोलिया मल्टी लेवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग में वाहन खड़े करने होंगे।