Drishyamindia

वाराणसी में धुंध से 6 फ्लाइट लेट:12 ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं, पछुआ हवा ने बढ़ाई सुबह-शाम की ठंड; AQI 150 के पार पहुंचा

Advertisement

वाराणसी में पछुआ हवा ने सुबह और शाम के वक्त ठंडक बढ़ा दी है। मौसम विभाग का संकेत है कि अब ठंड के साथ सुबह वातावरण में धुंध भी बढ़ेगी। पिछले 2 दिन से सुबह से सूरज चढ़ने तक हल्की धुंध दिखाई दे रही है। दिन का तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम हो गया। इससे ठंड का एहसास बढ़ा है। पछुआ हवा के रात में भी चलने से शहरी क्षेत्र के लोग भी ठंडक महसूस कर रहे थे। रात में AQI पहुंचा 150 के पार
वाराणसी में ठंड बढ़ने के साथ-साथ शहर की हवा भी खतरनाक होने लगी। वाराणसी के अर्दली बाजार में रात 1 बजे AQI 168, भेलूपुर में 156, बीएचयू में 130, मलदहिया में 134,नगर निगम में 162 दर्ज किया गया है। AQI एक तरह का थर्मामीटर है। बस ये तापमान की जगह प्रदूषण मापने का काम करता है। इस पैमाने के जरिए हवा में मौजूद CO (कार्बन डाइऑक्साइड), OZONE, (ओजोन) NO2 (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड), PM 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और PM 10 पोल्यूटेंट्स की मात्रा चेक की जाती है और उसे शून्य से लेकर 500 तक रीडिंग में दर्शाया जाता है। बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है। पिछली बार से भी अधिक रहेगी ठंड काशी हिंदू विश्वविद्यालय से मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अपने सामान्य प्रक्रिया के अनुसार ही वाराणसी और आसपास के जनपद में ठंड का प्रभाव देखा जा रहा है। सुबह और शाम के समय ग्रामीण के साथ-साथ अब शहरी क्षेत्र के लोग भी अच्छे खासे ठंड का अनुभव कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का भी प्रभाव है। ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक ठंड पड़ेगी। कोहरे के चलते 6 विमान रही विलंब
लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से गुरुवार को आने-जाने वाली छह विमान सेवाएं विलंबित रहीं। वहीं आकाश एयरलाइंस और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बंगलुरू के दो विमान निरस्त रहे। इससे यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ा। इंडिगो का विमान 6ई 2211 दिल्ली से सुबह 6.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचता है लेकिन यह लगभग तीन घंटे लेट 9:55 बजे पहुंचा। इसी तरह इंडिगो का विमान 6ई 371 मुंबई से सुबह 6:30 बजे वाराणसी एयपोर्ट पहुंचता है। वह तीन घंटा 50 मिनट लेट दिन में 10:20 बजे पहुंचा। अकासा एयरलाइंस क्यूपी 1421 बंगलुरु से सुबह 9:55 की बजाय 11 बजे पहुंचा। इंडिगो एयरलाइंस का 6 ई 582 खजुराहो से ढाई घंटे की देरी से 2:25 बजे वाराणसी पहुंची। अकासा एयरलाइंस का विमान संख्या क्यूपी एयरलाइंस 1612 बंगलुरु से अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर शाम 5:50 बजे पहुंचता है। लेकिन 20 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंचा। 12 से अधिक ट्रेन चल रही लेट
लेट ट्रेनों में हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 15.30 घंटे, जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 11.30 घंटे, राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 7.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 7 घंटे, हावड़ा-देहरादून कुम्भ एक्सप्रेस 6 घंटे, दादर सेंट्रल-बलिया स्पेशल 5 घंटे, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 4 घंटे, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस 3 घंटे और योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट रहीं। इसके अलावा उपासना एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत 2 से 4 घंटे तक लेट रही। दूसरे दिन चली काशी विश्वनाथ नई दिल्ली से बुधवार को चलकर बनारस आने वाली काशी विश्वनाथ 23.30 घंटे की देरी से दूसरे दिन गुरुवार को चली। उधर, प्रयागराज रामबाग से हावड़ा जाने वाली विभूति एक्सप्रेस 7.30 घंटे रीशेड्यूल कर रवाना की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े