पशुपालन विभाग के डिप्टी सीवीओ को अपने ही विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी नहीं है। इसका खुलासा मीटिंग में हुआ तो मुख्य विकास अधिकारी ने एडवर्स इंट्री का आदेश जारी कर दिया। जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक गुरुवार रात कलेक्ट्रेट सभागार में हुई । मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मत्स्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान केसीसी यानि मत्स्य पालक क्रेडिट कार्ड को लेकर लापरवाही पर तीन निरीक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट देने की बारी आई तो डिप्टी सीवीओ अपने ही विभाग से जुड़े सवालों का जवाब आला अधिकारियों को नहीं दे पाए। बैठक में बिना तैयारी के आने पर सीडीओ ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने को कहा गया। सीडीओ ने बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को चेताया कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।