वाराणसी में गुरुवार की शाम प्रेम संबंधों को लेकर परिवार में बढ़ते कलह के बीच तीन बच्चों की मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब उसके प्रेमी युवक को हुई तो उसने भी कीटनाशक खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। खेत पर एक युवक को अचेत हालत में आसपास के किसानों देखा तो अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि आत्महत्या करने वाले युवक और महिला आपस में रिश्तेदार थे और पिछले तीन साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे। महिला के पति की धमकी के बाद दोनों की बातचीत बंद हो गई थी, वहीं महिला को घर से आने जाने की पाबंदी भी थी। दोनों की मौत की खबर मिलने से रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन रिश्तेदारों दोनों घरों पर पहुंचे, जहां शाम तक हंगामा चलता रहा। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। देर शाम तक थाने पर शव का पंचनामा कर दाह संस्कार के लिए परिजन को शव देने के लिए सत्ता दल के विधायक एवं विपक्षी नेताओं का प्रयास जारी रहा। देर शाम पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी प्रदुम पटेल की बुआ की शादी रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर गांव में हुई थी। बुआ के घर उसका लंबे समय से आना जाना था। जब वह छोटा था तभी उसके बुआ के बेटे की शादी हुई थी, बाद में उनके तीन बच्चे भी हो गए। तीन साल पहले किसी कार्यक्रम के दौरान कई दिन बुआ के घर पर रहना हुआ तो बुआ की बहु से प्रेमसंबंध हो गए, जो की तीन बच्चों की मां थी। कुछ दिन पहले उनके संबंधों का खुलासा हुआ तो परिजनों में हड़कंप मच गया, दोनों घरों के सदस्यों में पंचायत हुई तो मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी, इसके बाद एक दिन महिला के पति ने दोनों की बातचीत के दौरान फोन ले लिया और युवक को धमकी दी। इसके बाद दोनों में बात फिर बंद हो गई। पति ने महिला पर शिकंजा कसा तो कई बार झगड़े भी हुए। गुरुवार सुबह विवाद के बाद महिला ने जहर खाकर जान दे दी। इसकी सूचना बुआ के घर से प्रद्युम्न के घर आई तो चर्चा होने लगी। इतने में वह भी खेत देखने के बहाने घर से निकाला और जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक अविवाहित था, एक भाई और तीन बहनों से बड़ा था। गंभीर बीमारी के चलते पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।