पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी फात्मा जहरा के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर पूरे बनारस में जश्न का माहौल है। फात्मा का जश्न शहर के शिया बहुल इलाके में शाम से ही शुरू हो गया। लोगों ने अपने घरों में नजरें दिलवाई और महफिल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शायरों ने देर रात तक कलाम पेश किए। इसमें शहर के दालमंडी, पितरकुंडा, कालीमहाल, मदनपुरा, शिवाला, गौरीगंज, अर्दली बाजार (उल्फत बीबी का हाता) आदि शिया बहुल इलाकों में महफिलों का आयोजन किया गया। मनाई जा रही 253वीं जयंती
इस संबंध में शिया जमा मस्जिद के प्रवक्ता फरमान हैदर ने बताया- 19 जमा दुस सानी (इस्लामिक कैलेंडर) को पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी और हसन और हुसैन की मां फात्मा जहरा का जन्म हुआ था। हिजरी सन 1446 में हुए उनके जन्म के बाद से आज 253वान साल हो गया। इस जयंती को मुस्लिम बहुल इलाकों में बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने अपने घरों में नजर-फतेहा करवाया और खुशियां मनाई। लोगों ने दिलाई घरों में नजर
फरमान हैदर ने बताया- पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी फात्मा की हम जयंती मना रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में महफिलों का दौर जारी है। आज और कल भी लोग अपने घरों में बाद नमाज ए मगरिब और अगले दिन बाद नमाज ए असर करवायेंगे। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में महफ़िलें हो रही हैं हैं। इन स्थानों पर हुई महफिल
फरमान हैदर ने बताया- शहर के हर कोने में जहां शिया मुसलमान लेते हैं वहां ज्यादातर घरों में आज महफिलों का दौर जारी है। ऐसे में लोग महफिलें कर रहे हैं। शहर के शिवपुर, अर्दली बाजार, नक्खीघाट, दोषीपुरा, बड़ी बाजार, रसूलपुरा, कच्चीबाग, पठानी टोला, चौहट्टा लाल खां, मुकीमगनज, प्रह्लादघाट, पड़ाव रामनगर, बजरडीहा आदि में महफिलें चल रही है।