वाराणसी की पहाड़िया मंडी चौराहे से कार सवार युवक ने सड़क पर जा रही एक महिला का अपहरण कर लिया। उसे बहाने से कार में बैठाकर कैंट क्षेत्र लाया और कार के अंदर ही बलात्कार किया। उसके बाद आधी रात में बदहवास हालत में सिकरौल इलाके की झाड़ियों में अर्धनग्न हालात में फेंककर फरार हो गया। लोगों ने देखा तो पुलिस को दी सूचना आसपास के लोगों ने भोर में एक महिला को संदिग्ध हालात में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन फानन में उसे दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई दिनों तक इलाज के बाद आज महिला को डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया। मानसिक संतुलन में आई महिला ने परिजनों को उसका अपहरण और दुष्कर्म करने वाले आरोपी का नाम बताया। 7 दिन बाद आरोपी का नाम बता पाई महिला की बहन ने कैंट पुलिस को तहरीर देकर घटनाक्रम बताया, पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की। उसने बताया कि अपहरण 9 दिसंबर की शाम को हुआ था। पीड़िता 7 दिन बाद आरोपी का नाम बता पाई, जिसके बाद तहरीर के आधार पर कैंट थाने में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया निवासी महिला (33) की शादी चार साल पहले हुई थी, पांच महीने पहले बीमार होने के बाद वह मायके आ गई और तब से अपने पिता के घर रह रही थी। 9 दिसंबर की शाम पहाड़िया मंडी पर कुछ खरीदारी करने गई थी। मंडी गेट पर उसके पास एक कार आकर रुकी और कार सवार ने अपना नाम राजू कुमार बताया। पहचान बताते हुए बात शुरू कर दी और फिर घर छोड़कर के नाम पर कार में बैठा लिया। दुष्कर्म के बाद अर्धनग्न हालात में फेंक दिया कार चालक ने डैशबोर्ड में रखी खाद्य सामग्री उसे दी फिर लेकर कैंटोंमेंट क्षेत्र में आ गया। इसके बाद सूनसान इलाके में कार खड़ी कर दी। युवती के विरोध के बावजूद धमकाते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया फिर कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल इलाके में अर्धनग्न हालात में फेंक दिया। बेहोशी की हालत में युवती कई घंटे पड़ी रही, सामने मकान में मौजूद लोगों ने भोर में उसे देखा तो हड़कंप मच गया। युवती के शरीर पर फटे और अस्त व्यस्त कपड़े थे । सूचना पर पुलिस पहुंची और अस्पताल ले गई। परिजन बोले-डिप्रेशन में थी इसलिए देर से की शिकायत परिजनों का कहना है कि पारिवारिक कारणों से पीडित पिछले कुछ दिनों से परेशान और डिप्रेशन में थी। अपहरण करने वाले राजू ने इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से मांग की आरोपी की गिरफ्तारी हो और कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलकर जांचे गए हैं, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है । आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी ————————— ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर में साली की गला रेतकर हत्या:जीजा अपने भाई से शादी कराना चाहता था, मना करने पर मारे कई चाकू शाहजहांपुर में जीजा ने साली की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने घर में घुसकर युवती के साथ पहले हाथापाई की। फिर उस पर चाकू से कई वार किए। बचाने आईं सास पर भी हमला किया और फरार हो गया। घटना मंगलवार सुबह 11.30 बजे सदर बाजार थाना क्षेत्र के लाला तेली बजरिया एरिया की है। वारदात के समय निकिता घर पर अकेली थी। मां सब्जी लेने गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर लाला तेजी बजरिया से आरोपी को भागते हुए पकड़ा…(पढ़ें पूरी खबर)