Drishyamindia

वाराणसी में युवती से दुष्कर्म-अश्लीलता के चार आरोपी गिरफ्तार:युवती को कमरे पर लाकर किया दुष्कर्म फिर दोस्तों को परोसा, सभी आरोपी बिहार के निवासी

Advertisement

वाराणसी में घर से नाराज होकर निकली युवती को बहलाकर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोपी बुधवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके साथ वारदात में शामिल तीन अन्य साथियों को भी पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को चेतगंज थाने लाया गया, जहां एसीपी चेतगंज ने चारों से कड़ी पूछताछ की। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी मूलत: बिहार के निवासी हैं। इसमें मुख्य आरोपी भभुआ बिहार निवासी कल्लू पुत्र मुन्न बिंद, अशोक राम पुत्र सूदन राम और के अलावा रोहतास निवासी इंदल कुमार पुत्र विलास राय, पप्पू कुमार पुत्र शेषनाथ शामिल हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात स्वीकार की और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना भी किया और वारदात के बाद की भी जानकारी ली आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस में उनका चालान किया जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। और चेतगंज-घोसाबाद क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर रहते हैं। सभी श्रमिक हैं और मकान बनाने आदि का काम करते हैं। वारदात वाली रात शराब के नशे में थे। थाने पहुंचने के बाद आरोपी पुलिस को आगे रोते गिड़गिड़ाते नजर आए। हालांकि पीड़ित युवती ने सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। अब आपको बताते हैं पूरा घटनाक्रम… सोमवार की रात शिवपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती (23वर्षीय) परिवार वालों से झगड़े के बाद सोमवार (23 दिसंबर) की रात घर से बाहर निकल गई। जिला मुख्यालय पर ऑटो में बैठकर कबीर चौरा की ओर आ गई। चौराहे के पास उतरी तो युवती को देखकर बिहार निवासी कल्लू उसके पास गया। पीड़िता ने अपने परिजनों से नाराजगी बताते हुए आज रात घर नहीं जाने की बात कही। कल्लू ने मदद करने का बहाना बनाया और रातभर अपने कमरे पर रुकने की बात कही। झूठ बोला कि उसके घर भी महिलाएं हैं जबकि युवती घर पहुंची तो कमरा खाली था। मौका पाते ही उसे पकड़ लिया, धमकाते हुए उससे रेप किया। इसके बाद अपने दोस्तों को भी फोन कर कमरे पर बुला लिया और युवती को उनके आगे परोस दिया। दो युवक डरी सहमी युवती से छेड़खानी करने लगे तो उसने चीख पुकार की। आरोप है कि उन दोनों दोस्तों ने भी युवती से रेप का प्रयास किया। मौका पाकर युवती ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, आस-पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनते ही पुलिस को सूचना दे दी। चेतगंज पुलिस पहुंची, तो आरोपी भाग निकले। पीड़िता ने बताया- युवकों ने उसके शरीर पर कई जगह काटा और मारपीट भी की। युवती ने बताया कि कल्लू के साथ तीन साथी और थे। इसमें एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने ज्यादती नहीं की। लेकिन, चुपचाप सब कुछ देखता रहा। युवती ने विरोध किया तो धमकाते हुए हाथ बांधकर दुष्कर्म किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े