Drishyamindia

वाराणसी में रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर मार डाला:जमीन-संपत्ति के विवाद में लगी गहरी चोटें, पुलिस को हमलावरों की तलाश

Advertisement

वाराणसी में गुरुवार की शाम जमीन और संपत्ति के विवाद में भिखारीपुर निवासी श्यामलाल यादव का रिश्तेदारों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दामाद और सौतेले बेटे ने संपत्ति में हिस्सेदारी मांगी, अधेड़ के इनकार करने पर दोनों ने मिलकर हमला कर दिया। चौकी पर बैठे श्यामलाल को जमकर पीटा, उसके सिर और नाक में गहरी चोट लग गई और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास जुटे लोगों ने बीच-बचाव किया, आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। एसीपी राजातालाब ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। राजातालाब थाना क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी श्यामलाल यादव (55वर्ष ) ने दो शादियां की थी और दोनों पत्नियों के बच्चे गांव में ही रहते थे। उनकी पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी थी, जिसमें कुछ साल पहले बेटी की शादी कर दी। अब बेटा ने कारोबार के लिए रुपए मांग रहा था। उनका आरोप था कि श्यामलाल दूसरी पत्नी के बेटे को अपनी जमा पूंजी दे रहे हैं। संपत्ति और जमीन को लेकर परिवार में पहले भी कई बार विवाद हो चुका, रिश्तेदारों ने पंचायत करके मामला निपटा दिया। इसके बाद बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास मकान बनवाकर रहने लगे। गुरुवार को श्यामलाल का दामाद घर आया था और फिर संपत्ति की बात शुरू हो गई। घर के बरामदे में उसका बेटा आ गया और आज ही संपत्ति के बंटवारे की जिद करने लगा। बातों में विवाद बढ़ गया और दोनों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो दोनों मौके से फरार हो गए। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सूचना पाकर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा के साथ कस्बा चौकी प्रभारी विपिन पांडे मौके पर पहुंचे। घायल श्याम लाल यादव को भिखारीपुर स्थित विमला हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया। लहूलुहान श्यामलाल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जांच के बाद चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े