वाराणसी के बार फिर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल आया है। इस बार यह रैंक उसे 70 वर्ष के अधिक के बुजुर्गों का सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर मिला है। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में वाराणसी में 13 दिसंबर तक कुल 35,735 बुजर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। वाराणसी में अभी तक इस कार्ड से 3 लाख 55 हजार 570 मरीजों का इलाज हो चुका है। ऐसे में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने इस कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। पांच लाख तक का मिल रहा निशुल्क इलाज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार की सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में भर्ती होकर ले सकते हैं। स्वास्थ्य सेवायें सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विशेष ध्यान दे रही है।इसी के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवायें मिले इसके लिए सरकजार निरन्तर प्रयास कर रही है। वाराणसी में चलता रहेगा शिविर
सीएमओ ने बताया वाराणसी में इस तरह के शिविर का संचालन होता रहेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल सके। इसके अलावा ऐसे बुजुर्ग अब अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से स्व पंजीकरण के माध्यम से अथवा पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, जनसेवा केंद्र या आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ, कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। एक महीने में 25,560 मरीजों का हुआ आयुष्मान कार्ड से इलाज
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि इस योजना से पिछले एक महीने में 25,560 मरीजों का इलाज हो चुका है। 23 सितम्बर 2018 से अब तक इस योजना के तहत 3,55,570 मरीजों का इलाज हो चुका है। जिसमें 101219 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में तथा प्राइवेट अस्पतालों में 254351 मरीजों का इलाज हो चुका है। इसके अलावा एलबीएस अस्पताल रामनगर में 702, एसएसपीजी कबीर चौरा में 1311 तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 1555 मरीजों का इलाज हो चुका है। एफआरयू चोलापुर में 3298, सीएचसी नरपतपुर में 2008, सीएचसी हाथी बाज़ार में 1945 तथा सीएचसी अराजीलाइन में 1689 मरीजों का इलाज हो चुका है।