Drishyamindia

वाराणसी में हाईस्कूल के छात्र की एक्सीडेंट में मौत:परीक्षा शुरू होने के पहले दोस्त के साथ पार्टी करने गया था, बस ने मारी टक्कर

वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के सिंहपुर इलाके में टूरिस्ट बस ने धक्के के बाद बाइक सवार हाईस्कूल के छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। मृतक करन राजभर हाईस्कूल का छात्र था और कल से उसका एग्जाम शुरू होने वाला था। एग्जाम के पहले वह अपने दोस्त के साथ पार्टी करने के लिए जा रहा था। वह परागडीह थाना सिंधौरा का रहने वाला है। देसी मुर्गा लेने निकले थे दोस्त
इस घटना के संबंध में मृतक करन राजभर (20) के दोस्त घायल विशाल राजभर ने बताया- करन का कल से हाईस्कूल का एग्जाम शुरू होने वाला है। उसका हिंदी का पेपर है। उसने खूब तैयारी की थी। आज हम लोगों ने रात में पार्टी का मन बनाया था। इसपर परागडीह से सारनाथ आये थे देसी मुर्गा खरीदने के लिए। हैदरबाद से आयी टूरिस्ट बस से लगा धक्का, फिर…
विशाल ने बताया- सारनाथ के सिंहपुर इलाके में हैदराबाद से आयी टूरिस्ट बस से ओवरटेक करते समय उससे बाइक में धक्का लग गया। इससे बाइक गिरी और बस का अगला चक्का विशाल के सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी पहुंचे और परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल भेजवाया। वहीं हैदराबाद से आयी टूरिस्ट बस को कब्जे में लेकर थाने आये। उन्होंने बताया- पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चोलापुर में हाईस्कूल का छात्र था मृतक
थाने पहुंची मृतक की मां गीता देवी का रो-रो के बुरा हाल था। गीता देवी ने बताया- करन तीन भाई दो बहनों में सबसे छोटा था। वह चंद्रावती देवी इंटर कालेज चोलापुर में हाईस्कूल का छात्र था। कल से उसका एग्जाम शुरू होने वाला था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े