वाराणसी में युवती के हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप किया गया। युवती घर से नाराज होकर निकली थी। सड़क पर खड़ी थी। तभी एक युवक आया, बोला- यहां क्यों खड़ी हो। युवती बोली- तुमसे क्या मतलब…अपना काम करो। युवक कहने लगा- रात का समय है, ऐसे खड़े होना ठीक नहीं, चलो सुबह मैं घर छोड़ दूंगा। आरोपी ने कैब बुक की। कमरे पर ले गया। वहां तीन दोस्तों को बुलाकर रेप को अंजाम दिया। घटना चेतगंज थाना क्षेत्र की है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… कैंट से पकड़ा था ऑटो
शिवपुर की रहने वाली युवती (23) परिवार वालों से झगड़े के बाद सोमवार (23 दिसंबर) की रात घर से बाहर निकल गई। कैंट पर ऑटो में बैठी। कबीर चौरा चौराहे के पास उतर गई। युवती को वहां खड़ा देख बिहार निवासी कल्लू उसके पास आ गया। पीड़िता ने अपने परिजनों से नाराजगी बताते हुए आज रात घर नहीं जाने की बात कही। कल्लू ने मदद करने का बहाना बनाया और रात भर के लिए उसे कमरे पर ले गया। फिर मौका पाते ही उसे पकड़ लिया।उससे रेप किया। बाद में दोस्त भी पहुंचे और युवती से छेड़खानी करने लगे। उसके दो दोस्तों ने भी युवती से रेप किया। मौका पाकर युवती ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। आस-पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनते ही पुलिस को सूचना दे दी। चेतगंज पुलिस पहुंची, तो आरोपी भाग निकले। पीड़िता बोली- मुझे पीटा भी गया
पीड़िता ने बताया- युवकों ने उसके शरीर पर कई जगह काटा और मारपीट भी की। युवती ने बताया कि कल्लू के साथ तीन साथी और थे। इसमें एक अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने ज्यादती नहीं की। लेकिन, चुपचाप सब कुछ देखता रहा। पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल एक दिन बाद कराया। FIR दर्ज करने में भी देरी की। गैंगरेप का मामला होने की वजह से पुलिस इसे दबा रही थी। दबाव बढ़ा, तो पुलिस ने FIR की। ACP बोले- जांच हो रही
ACP चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि कल्लू नाम के मजदूर समेत उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। —————————- ये भी पढ़ें : संभल में 5वें दिन मिली लालरंग की फर्श और झरोखे: बावड़ी का ASI टीम ने 4 घंटे किया सर्वे, सुरंग में घुसकर की कार्बन डेटिंग संभल में खुदाई के दौरान मिली प्राचीन बावड़ी का ASI ने बुधवार को सर्वे किया। बावड़ी और सुरंग की कार्बन डेटिंग की। इस दौरान टीम को मिट्टी के नीचे लाल रंग के पत्थर की एक फर्श और झरोखों जैसी कलाकृतियां दिखीं। दीवारों कीे दरख्तों दवार के फोटो और वीडियो बनाए। वहीं 5वें दिन भी बावड़ी की खुदाई जारी है। बावड़ी को नुकसान न हो इसलिए अब जेसीबी से खुदाई रुकवा दी गई है। मजदूर ही काम करेंगे। ASI की टीम सुबह 10:15 बजे चंदौसी के लक्ष्मणगंज पहुंची। दोपहर में 1:08 मिनट पर बावड़ी का सर्वे करके लौट गई। टीम ने मोबाइल और कैमरों की फ्लैश लाइट व टॉर्च जलाकर करीब 4 घंटे तक बावड़ी के अंदर बारीकी से जांच-पड़ताल की। इस दौरान बावड़ी के अंदर मिट्टी के नीचे एक पक्की फर्श सामने आई, जो लाल रंग के पत्थर से बनी हुई थी। सर्वे टीम के जाने के बाद फिर खुदाई का काम शुरू हुआ। पढ़िए पूरी खबर…