वाराणसी में रविवार को सिगरा पुलिस ने होटलों के बाहर अनाधिकृत पार्किंग से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने 4 आरोपियों को 5 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि पूरा गिरोह गैर जनपदों में ले जाकर बाइक बेचता है और फिर रुपयों से ऐश करते हैं। पुलिस ने एक बाइक मालिक की शिकायत के आधार पर होटलों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरों का सुराग मिल गया, फिर क्या चोरी की वारदातों की डेट नोट की और बाइकों की शिकायतों से मिलान किया। पुलिस पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। चेतगंज के एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि कैंट परेड कोठी के गेस्ट हाउस संचालक मनीष गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता ने 18 दिसंबर को उसके गेस्ट हाउस के बाहर से बाइक चोरी हो गई। जांच में पुलिस को उनकी बुलेट बाइक सीसीटीवी फुटेज में एक युवक लेकर जाता दिखाई दिया। रात का अंधेरा होने के कारण चेहरा साफ नहीं आया, इसके बाद पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद एक युवक की शिनाख्त कर ली। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे गिरोह का राज खुल गया। इसके बाद दबिश देकर तीन अन्य चोर भी दबोच लिए और सभी के पास से चोरी की बाइकें बरामद की। इन बाइकों को लहरतारा पुल के पास सकरी गली में छिपाकर रखा गया था। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि अंतरजनपदीय चोरों का गिरोह होटलों के बाहर से कई बार बाइक चोरी कर चुका है। पिछल दिनों रोडवेज के प्रताप होटल के बगल वाली गई गली जगदम्बा होटल के सामने से बाइक चोरी की थी। 3 मोटरसाइकिल और एक काले रंग की स्कूटी भी चोरी करके वसुन्धरा नगर कालोनी में रखी थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।