Drishyamindia

वाराणसी में 4292 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती में कराएंगे परीक्षण:26 दिसंबर से 3 फरवरी तक परीक्षा में दो टीमें गठित, DCP-ACP करेंगे मॉनीटरिंग

Advertisement

वाराणसी में 26 दिसंबर से 3 फरवरी तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया चलेगी। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। 26 दिसंबर से 3 फरवरी तक होने वाली भर्ती में 4292 अभ्यर्थी शारीरिक माप और दस्तावेजों की जांच कराएंगे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर पुलिस आरक्षी भर्ती के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण की तैयारी परखी। संवीक्षा दल और परीक्षण ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ब्रीफ किया। बीफिंग में पुलिस भर्ती बोर्ड के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अभिलेखों की जांच और फिजिकल टेस्ट के लिए दो टीमें काम करेंगी। अभ्यर्थियों का परीक्षण सीसीटीवी की निगरानी में होगा। 26 दिसंबर से लेकर 3 फरवरी तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 4292 अभ्यर्थी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अभिलेखों की जांच और शारीरिक परीक्षण सुबह 9:15 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें अभ्यर्थियों का रिर्पोटिंग समय सुबह 9:00 बजे होगा। उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप 2 दलों का गठन किया गया है। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड के साथ 2 कलर फोटो और समस्त अभिलेखों की मूल प्रतियों एवं स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लाएंगे। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को नामित करते हुए विशेष दल का गठन किया गया है। पुलिस आयुक्त ने अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं, अराजक तत्वों और दलालों से सावधान रहने की सलाह दी है। ब्रीफिंग के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, पुलिस उपायुक्त लाइन्स हदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े