वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर एक कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में इलाज के दौरान प्रयागराज दो युवक की मौत हो गई। घटना फतनपुर के सेनापुर गांव के पास हुई, जब कार ने बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक कार से चिपक गया, जबकि दूसरा करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। टक्कर से बाइक का अगला पहिया निकल गया और सड़क पर घिसटने से उसमें आग लग गई। घटना का विवरण
जौनपुर के मुगरा बादशाहपुर निवासी इफ्तेखार का 19 वर्षीय पुत्र अयान और 34 वर्षीय फजल बुधवार दोपहर बाइक से प्रयागराज निमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान, कंधई इलाके से जौनपुर जा रही एक कार ने सेनापुर गांव के पास उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे फजल का शरीर कार में चिपक गया, जबकि अयान दूर जा गिरा। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कार सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। संयोग से पास में ही एक मारपीट की घटना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। पेट्रोल पंप की फायरकिट का उपयोग कर आग बुझाई गई और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गौरा ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते दोनों को प्रयागराज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने घायलों की जेब में मौजूद मोबाइल फोन से उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन प्रयागराज पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे से मुगरा बादशाहपुर बाजार और आसपास के इलाके में शोक की लहर है। पुलिस की कार्रवाई
फतनपुर के प्रभारी एसओ शेषनाथ सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से स्थानीय लोग हाईवे पर वाहन चलाने में अधिक सतर्कता बरतने की बात कर रहे हैं।