Drishyamindia

वार्षिकोत्सव में कि़ड्जी के छात्रों ने मचाया धमाल:दिखाया शानदार कला कौशल

Advertisement

आगरा में किड्जी शास्त्रीपुरम यूनिट के छात्रों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जमकर धमाल मचाया। नन्हें छात्रों का कलाकौशल देखकर अभिभावक भी दंग रह गए। अभिभावकों ने तालियां बजाकर छात्रों की हौसला अफजाई की। रविवार रात शास्त्रीपुरम स्थित किड्जी किड्स स्कूल में बुक थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच से कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां देकर नौनिहालों ने सशक्तिकरण का संदेश दिया। नृत्य नाटिका के माध्यम से झांसी की रानी की शहादत को नमन किया। बच्चों का कला कौशल देखकर सभी दंग रह गए। अपने बच्चों को मंच पर प्रदर्शन करते देख अभिभावक भावुक हो गए। किड्जी के 20 वें वार्षिकोत्सव में दिखी कला की अद्भुत छटा शास्त्रीपुरम स्थित अमल गार्डन में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मधु बघेल, नीलू धाकरे, पंकज खंडेलवाल, किड्जी ग्रुप की इंदु रावत, सिकंदरा इकाई के निदेशक सुभाष दुआ, मंयक दुआ, संतोष दुआ, सुरभि दुआ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नौनिहालों ने धमाकेदार, संदेशपरक प्रस्तुतियां दीं। शुरुआत श्री गणेश जी की वंदना के साथ की गई। इसके बाद झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की वीरता पर आधारित “मर्णिकर्णिका का बलिदान” नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर बाल कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने तलवारबाजी और घुड़सवारी का करतब दिखाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। बच्चों ने वैदिक मंत्रों पर योग की प्रस्तुति देकर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया। दी गई शो मैन राजकपूर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन राजकपूर की फिल्मों के गानों पर प्रस्तुतियां देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों की प्रस्तुतियां ने समां बांध दिया। बुक थीम पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर बुक (किताब) के महत्व को दर्शाया। सोशल मीडिया के प्रयोग को लेकर भी छात्रों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद इस मौके पर विनय लूथरा, प्रिया लूथरा, रोहित कत्याल, मोहित कत्याल, रवि चावला, मुक्ता कत्याल, अनु चावला,नवनीत कत्याल, उपासना, रुचि, इशा, शिवानी, खुशी, भूमि, कृतिका आदि मौजूद रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े