Drishyamindia

वार्षिक अधिवेशन में कर्मचारी बोले ना हो निजीकरण:निदेशक ने कहा, हम विचार करके करेंगे समाधान

लखनऊ में विद्युत कर्मचारी मोर्चा ने संगठन के 45वें वार्षिक अधिवेशन के मौके पर कर्मचारियों ने एक बार निजीकरण को लेकर अपनी आवाज मुखर कर दी है। कर्मियों ने निजीकरण को लेकर विरोध जताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक प्रबंधन लोगों को भरोसा दिलाया कि निजीकरण से किसी कर्मी को कोई नुकसान नहीं होगा। साथ ही राज्यसभा सांसद सुधीर हलवासिया में कर्मचारियों को उनकी हर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी ने बताया कैसरबाग स्थित गांधी भवन में हुए वार्षिक महाधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) इंजीनियर कमलेश बहादुर सिंह दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कमलेश बहादुर सिंह ने कहा की विद्युत कर्मचारियों के हित के लिए विभाग हमेशा खड़ा है। जहां-जहां समस्याएं हैं वो आपने मांग पत्र में दे दी उस पर गंभीरता से विचार करके समाधान किया जाएगा। निजीकरण पर बोले निदेशक कमलेश बहादुर ने कहा कि निजीकरण अभी कुछ नहीं होने जा रहा। उसमें ना तो कर्मचारियों को निकालने की बात है ना ही सुविधाओं को कम किया जा रहा है। विभाग ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे कर्मचारियों के सम्मान और भविष्य पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाने वाला हैं। हमारा लक्ष्य जहां-जहां घाटे की स्थिति है उन जिलों में सुधार लाना है। जहां आवश्यकता होगी वहां पर रेवेन्यू के साथ शत प्रतिशत उगाही के लिए जो भी करना होगा प्रबंधन वह करेगा। जीएम विनोद मिश्रा ने कहा कि कर्मी यह बात दिमाग से निकाल दीजिए कि प्रबंधन में बैठे हम लोग विभाग का या कर्मचारी का कोई अहित करेगा। निजीकारण होने पर पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी ने कहा कि अगर निजीकरण की प्रक्रिया के सोच पर अंकुश नहीं लगाया गया तो मोर्चा संगठन उसका विरोध करेगा। पूरे प्रदेश में हर जगह प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य महामंत्री गोपाल कृष्णा गौतम ने कहा कि विभाग ने कर्मियों को 800 किलोमीटर दूर अपने परिवार से अलग तबादला कर दिया है। इससे उनके परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अफसरों को इस पर ध्यान रखना होगा। ये लोग मौजूद रहे मीडिया प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया अधिवेशन में सच्चिदानंद शुक्ला, आई एम अंसारी, अनुपम अग्निहोत्री अंकित, मोहम्मद अरशद क्रांति, नवीन गौतम, मोहन जी श्रीवास्तव, गोपाल गौतम, मनोज सिंह, एके माथुर, कन्हैयालाल, फूलचंद वर्मा सहित कई कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े