मथुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। थाना हाईवे क्षेत्र के मथुरा-भरतपुर मार्ग पर चंदनवन स्कूल के समीप यह घटना शाम के समय हुई। मृतक की पहचान थाना रिफाइनरी के गांव भुड़रसू निवासी कुशल के रूप में हुई है, जो सत्तो का पुत्र था। घटना के समय कुशल अपनी मोटरसाइकिल से गांव से मथुरा की ओर जा रहा था। चंदनवन स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुशल बुरी तरह घायल हो गया और कुछ ही देर में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को जब इस दुर्घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है।
Post Views: 1