गाजियाबाद की थाना कौशांबी पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पॉश इलाके में अपना ऑफिस खोला हुआ था। जिससे लोग आसानी से झांसे में आ जाते थे। यह लोग अजरबेजान, दुबई, कुवैत, मालदीप आदि देशो में नौकरी दिलाने के नाम पर पासपोर्ट और पैसा जमा करवा लेते थे। अगर कोई ज्यादा प्रेशर डालता था तो उसका फर्जी वीजा और टिकट भी तैयार कर कर दे देते थे। गैंग का मास्टरमाइंड आरोपी एक साल साउथ अफ्रीका में काम कर चुके हैं। विदेश में नौकरी दिलाने का दावा किया करते थे गाजियाबाद में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना कौशांबी पुलिस ने कुशीनगर निवासी मनीष कुमार और गाजियाबाद वैशाली निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। इन्होंने दिल्ली से सटे पॉश इलाके वैशाली के टावर नंबर S3 cloud9 में अपना दफ्तर बनाया हुआ था। जहां यह लोग भोले वाले लोगों से लाखों रुपए लेकर विदेश में नौकरी दिलाने का दावा किया करते थे। इनके कब्जे से ऐसे लोगों के 22 पासपोर्ट दो फर्जी प्रमाण पत्र लैपटॉप 04 मोबाइल और एक स्कूटी बरामद हुई है। जय अंबे इंटरप्राइजेज के नाम से ऑफिस खोला था पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने जय अंबे इंटरप्राइजेज के नाम से अपना ऑफिस खोला था। वहां नौकरी के नाम पर यह पासपोर्ट और पैसे जमा करवा देते थे अगर कोई ज्यादा प्रेशर बनाता थ था तो यह उसे फर्जी टिकट और वीजा तैयार करवा कर दे देते थे। गैंग का मास्टरमाइंड मनीष कुमार ने 2022 से अप्रैल 2023 तक साउथ अफ्रीका में डायनेमिक कंस्ट्रक्शन में काम करता था। विदेश से लौटने के बाद उसे यह ख्याल आया और इसने शाहरुख के साथ यह काम शुरू कर दिया। पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि इन्होंने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।