Drishyamindia

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी:उन्नाव के तीन युवक समेत 21 बेरोजगारों को दिए फर्जी वीजा और टिकट; लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच में हुआ खुलासा

उन्नाव जिले के कोतवाली उन्नाव स्थित मो. काशिफ अली सराय हजीरा निवासी मो. आमिर ने रायबरेली के तारिक, उन्नाव के ही अचलगंज स्थित जमुका गांव में रहने वाली रेशम और नई दिल्ली के जैन रोड, द्वारका मोड़, उत्तम नगर स्थित पैराडाइज ट्रैवल कंपनी के कर्मचारियों व एजेंट के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए लेकर फर्जी एयर टिकट व वीजा देने की सरोजनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आमिर का कहना है कि दिसंबर 2024 में मोहल्ले में ही रहने वाली उन्नाव के अचलगंज स्थित जमुका निवासी रेशम से उसकी मुलाकात हुई। इस दौरान उसने रेशम से रोजगार के संबंध में बातचीत की। जहां रेशम ने उसे बताया कि उन्नाव के कासिम नगर में किराए पर रहने वाले तारिक से उसकी पहचान है, जो मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है और वह विदेश जाने के लिए वीजा बनवाने का काम करता है। आमिर का कहना है कि रेशम ने उससे कहा कि बात करके कुवैत का वीजा बनवा देगी और तारिक कुवैत में नौकरी दिलवा देगा। यह कहने के बाद रेशम ने आमिर से अपना पासपोर्ट और 70 हजार रुपये खर्च देने को कहा। विश्वास कर आमिर ने रेशम के साथ तारिक से मुलाकात की और वीजा बनवाने के लिए दिसंबर महीने में तारिक को 30 हजार रुपये कैश व जनवरी में 40 हजार रुपये ऑनलाइन दे दिए। आमिर का कहना है कि उसके अलावा गांव के छोटू और अबरार ने भी तारिक को क्रमशः 70000 और 1,20,000 रुपए वीजा व टिकट के लिए दिए। 11 फरवरी को तारिक ने तीनों को कुवैत जाने के लिए वीजा और लखनऊ से दुबई, दुबई से कुवैत जाने को हवाई जहाज का टिकट दिया। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद जब शनिवार को तीनों लखनऊ एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के लिए पहुंचे तो एयरलाइंस काउंटर पर बताया गया कि उनके टिकट फर्जी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े