उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर आज 18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के लखनऊ में होने वाले विधानसभा घेराव के प्रस्तावित कार्यक्रम में अयोध्या से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रवाना लेंगे।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम दो बस और चार पहिया वाहनों से लोग लखनऊ जाएंगे ।वहीं 18 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और बस तथा निजी वाहनों से विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में प्रदर्शन में भाग लेने के लिए लखनऊ कूच करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में ज़्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ब्लॉक स्तर पर प्रभारी की भी नियुक्त की है।
Post Views: 2