राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने शनिवार को अलीगंज वार्ड के फतेहपुर गांव में विधायक निधि से निर्मित होने वाले सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस केंद्र के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. बोरा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें लोक कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं। लखनऊ उत्तर क्षेत्र में विकास और क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए सजगता से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पुरानी बस्तियों को संवारने और वहां के निवासियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार, राजू वर्मा, सोनू वर्मा, संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। यह सामुदायिक केंद्र स्थानीय निवासियों की जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।