उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा, “आखिर उन्हें डर किस बात का है? चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था से होते हैं। विपक्ष कभी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाता है, तो कभी EVM पर। अगर उन्हें ईवीएम पर इतना ही भरोसा नहीं है, तो जो लोग इस प्रक्रिया से जीतकर आए हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।” ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर सरकार का बड़ा कदम
नितिन अग्रवाल ने हरदोई में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अगले हफ्ते सदन में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश करेगी। उन्होंने कहा, “इस बिल के जरिए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, संसाधनों की बचत होगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी।” अखिलेश की आलोचना पर करारा जवाब
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बिल को लेकर सोशल मीडिया पर इसे “अलोकतांत्रिक और अव्यावहारिक” बताया था। इस पर पलटवार करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा, “जब भी सरकार कुछ अच्छा करने की कोशिश करती है, विपक्ष सवाल उठाने लगता है। यह बिल देश के विकास के लिए एक बड़ा कदम है, जिसे सभी को समझना चाहिए।” मंत्री ने यह भी कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से न सिर्फ बार-बार होने वाले चुनाव खर्च में कटौती होगी, बल्कि प्रशासनिक मशीनरी को भी राहत मिलेगी।